Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Chand Baliyan : ईद के लिए चांद बालियों का लेटेस्ट कलेक्शन यहाँ देखें

Chand Baliyan : ईद की तैयारियों को देखते हुए हम आप मुश्किल आसान करने आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए चांद बालियों का लेटेस्ट कलेक्शन लेकर आए हैं। जिन्हें आप ईद पर अपनी ड्रेस के साथ मैच करके गॉर्जियस लुक पा सकती हैं। यह चांद बालियां कलाकारी का बेशकीमती नमूना है। रंग बिरंगी मोतियों, नग और कुंदन से डिजाइन की गई ये  चांद बालियां जब आप अपने कानों में पहनेंगी, तो ऐसा लगेगा मानो किसी ने चांद तोड़कर आपके कानों में टाँक दिया हो।  तो आइए देखते हैं, चांद बालियों का लेटेस्ट कलेक्शन।

चांद बालियों का लेटेस्ट कलेक्शन (Latest Collection of Chand Baliyan)Chand Baliyan : ईद के लिए चांद बालियों का लेटेस्ट कलेक्शन यहाँ देखें

कुंदन और मोतियों की कंबीनेशन वाली यह चांद बाली बेहद खूबसूरत है। टॉप पर बने फूल और उसके नीचे लटके चांद पर जड़े कुंदन की तो बात ही क्या, नीचे लगी लाल मोतियों की लड़ियाँ लाजवाब हैं।Chand Baliyan : ईद के लिए चांद बालियों का लेटेस्ट कलेक्शन यहाँ देखें

मीनाकारी वाली इस चांद बाली के आगे सब फीके पड़ जाएंगे। बाली पर जड़े लाल, हरे मीने काफ़ी खूबसूरत लग रहे हैं।  सफेद मोतियों के साथ सफेद चमचमाते नग का कॉमबीनेशन कमाल है। इसे पहनकर ईद की पार्टी मे आप छा जाएंगी।Chand Baliyan : ईद के लिए चांद बालियों का लेटेस्ट कलेक्शन यहाँ देखें

इस चांद बाली की खूबसूरती आपके दिल मे बस जाएगी। जब आप इसे अपने कानों में पहनेंगी, तो आपकी खूबसूरती देखकर चांद भी शरमा जाएगा। टॉप पर बने ड्राप में जड़े छोटे-छोटे सफेद नग के बीच में लगा बड़ा गुलाबी नग और सफेद नग की धारी वाले दो चांद के बीच में बड़े-बड़े गुलाबी नग जड़े गए हैं। नीचे बड़े-बड़े सफेद मोतियों की सिंगल लड़ी लगाई गई है। इसे पहनने के बाद सबकी नजरें जाकर आपके कानों पर ही टिक जाएगी।Chand Baliyan : ईद के लिए चांद बालियों का लेटेस्ट कलेक्शन यहाँ देखें

मोतियों वाले इस सुनहरी चांद वाली की बात ही जुदा है। तीन पत्तियों वाला सुनहरा टॉप और उस पर जड़े सफेद नग के क्या कहने। नीचे में बने चांद पर जड़े सफेद नग, जैसे किसी ने चांद पर सितारे टाँक दिए हों। नीचे लटकती सफेद मोतियों की लड़ियां के साथ इसकी बेमिसाल खूबसूरती देखते ही बन रही है। Chand Baliyan : ईद के लिए चांद बालियों का लेटेस्ट कलेक्शन यहाँ देखें

महीन सफेद मोतियों और कुंदन वाली यह चांद वाली भी बेहद खूबसूरत है। इस पर लगी बड़े-बड़े स्लेटी कलर के मोतियों ने इसकी खूबसूरती और भी बढ़ा दी है। सफेद मोतियों के बीच में लगे कुंदन और नीचे लटकती बड़े-बड़े मोतियों की लड़ियाँ देखने में क्या ही खूबसूरत लग रहे हैं।

Live TV