Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Interview Questions : आराधनालय किसे कहते हैं ?

Interview Questions : सरकारी भर्ती के लिए लाखों उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षा को पास कर अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। इनमें से कई उम्मीदवार आयोजित प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा को पास कर लेते हैं, लेकिन कई बार Interview के दौरान पूछे गए सवाल उम्मीदवारों के रास्ते में आ जाते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्मीदवारों के IQ Level और General Knowledge का परीक्षण करने के लिए विभिन्न प्रकार के Question पूछे जाते हैं। इसमें कई बार उम्मीदवार इन सवालों का जवाब नहीं दे पाते हैं और Interview Level पर पहुंचने के बाद भी उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिल पाती है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं जो यूपीएससी और अन्य सरकारी नौकरियों की परीक्षा के साक्षात्कार में पूछे जा सकते हैं।

प्रश्न 1 – भारत में काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) कर्नाटक
उत्तर : (C) केरल

प्रश्न 2 – आराधनालय किसे कहते हैं ?
(A) मजार
(B) चर्च
(C) सिनागाग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) सिनागाग

प्रश्न 3 – ‘अकबर का मकबरा’ कहाँ स्थित है ?
(A) फतेहपुर सीकरी
(B) सिकंदरा
(C) आगरा में
(D) दिल्ली में
उत्तर : (B) सिकंदरा

प्रश्न 4 – एक स्वस्थ व्यक्ति का रक्तचाप कितना होता है ?
(A) 90/60
(B) 120/80
(C) 200/130
(D) 140/160
उत्तर : (B) 120/80

प्रश्न 5 – संविधान का कौन सा भाग मौलिक अधिकारों की बात करता है ?
(A) भाग II
(B) भाग 3
(C) भाग 4
(D) भाग 5
उत्तर : (B) भाग 3

प्रश्न 6 – भारतीय नागरिकता कितने वर्षों के लिए समाप्त हो जाती है?
(A) 3 साल
(B) 5 साल
(C) 7 साल
(D) 9 साल
उत्तर : (C) 7 साल

प्रश्न 7 – भारतीयों के लिए महान रेशम मार्ग की शुरुआत किसने की थी ?
(A) कुमारगुप्त
(B) कनिष्क
(C) अशोक
(D) मौर्य
उत्तर : (B) कनिष्क

प्रश्न 8 – विक्रमशीला शिक्षा केंद्र के संस्थापक कौन थे ?
(A) देवपाल
(B) नरेंद्र पाल
(C) धर्मपाल
(D) नायपाल
उत्तर : (C) धर्मपाल

प्रश्न 9 – वॉलीबॉल की प्रत्येक टीम में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है?
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12
उत्तर : (A) 6

प्रश्न 10 – भारत में सर्वाधिक हीरे का खनन किस स्थान से होता है ?
(A) गोलकुंडा
(B) क्विलन
(C) पन्ना
(D) जयपुर
उत्तर : (C) पन्ना

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV