प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने वाले सोनू सूद अब छात्राओं को साइकिल बांटने जा रहे हैं।आपको बता दें की संतोष चौहान नाम के एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद का ध्यान उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और सोनभद्र जिले की ऐसी हजारों छात्राओं की ओर केंद्रित किया, जिन्हें 5वीं कक्षा के बाद मजबूरन पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। क्योंकि उनको आगे की पढ़ाई के लिए पैदल कई किमी. का जंगल के रास्ते पैदल जाना होता है, जो काफी असुरक्षित है। ट्वीट देखने के बाद सोनू ने बिना देरी किए आश्वासन दिया कि वे गांव की हर लड़की तक साइकिल पहुंचा रहे हैं।
गांव की हर लड़की के पास साइकल होगा और हर लड़की पढ़ेगी। परिवार वालो से कह देना …. साइकल पहुँच रहें हैं बस चाय तैयार रखना।
सोनू सूद
गाँव की हर लड़की के पास साइकल होगा और हर लड़की पढ़ेगी।
परिवार वालों से कह देना..साइकल पहुँच रहें हैं बस चाय तैयार रखना। 🚲@NeetiGoel2 @IlaajIndia https://t.co/KVuRLHsF0V
— sonu sood (@SonuSood) October 31, 2020