Earrings Designs : आने वाले शादी और फेस्टिवल सीजन को देखते हुए हमने आपके लिए कुछ बेहद खूबसूरत ज्वेलरी डिजाइन लेकर आये हुए हैं। जिन्हें देखकर आपका मन एकदम खुश हो जाएगा। इन्हें कही भी किसी फंक्शन में पहन कर जा सकती हैं, जहां आपकी खूबसूरती पर चार-चाँद लगाएंगे।
जवेरी पर्ल्स जिंक ज्वेल सेट सोने की बालियां (Zaveri Pearls Zinc Jewel Set Earring)
ये जवेरी पर्ल्स जिंक ज्वेल सेट सोने की बालियां दिखने में जितने प्ययारी लग रही है उतनी ही पहनने में खुबसूरत होती है। ये शानदार आभूषण सेट आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन कम से कम कीमत में मिल जाएँगी।
सुनहरे झूमर बालियां (Golden Metal Chandelier Earrings)
ये भारी झुमके त्योहारों, पार्टियों आदि के लिए अच्छे हैं। ये झुमके आपको देंगे बेहद खुबसूरत लुक के साथ ट्रेंडी स्टाइल भी। ऑनलाइन आप इन झुमको को बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते है।
गोल्ड प्लेटेड कुंदन मोती की बाली (Gold Plated Kundan Pearl Earring)
इन मोतियों से जड़ी बालियों से अपनी नजरें हटाना वाकई मुश्किल है। आप किसी ख़ास फंक्शन में इन शानदार डिजाईन वाली बालियों को ट्राई कर सकती है।