Singrauli News : मध्य प्रदेश सिंगरौली जिले में विधायक के बेटे ने मामूली विवाद पर आदिवासी युवक सूर्य प्रकाश खैरवार को गोली मार दी, जिससे युवक गंभीर हो गया। इस घटना के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना गुरुवार शाम 06:30 बजे के लगभग बूढ़ी माई मंदिर के पास की है। जैसे ही पुलिस को इस वारदात की सूचना मिली तो पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना के 4 घंटे के बाद भी पुलिस एफआईआर दर्ज करने से मोरवा पुलिस कतराती रही।
जब इस घटना के सम्बन्ध में मीडियाकर्मियों ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की बात की तो पुलिस ने विधायक के बेटे के खिलाफ धारा 307, 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें की सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य के बेटे विवेक वैश्य का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है।