Trendy Suit Design : लगभग हर दिन हम सलवार-सूट पहनना पसंद करते हैं और बाजार में आपको इसके लेटेस्ट डिजाइन भी मिल जाएंगे। वहीं आरामदायक महसूस करने के लिए हम छोटे-बड़े फंक्शन या त्योहारों पर भी सूट पहनते हैं। वैसे तो इसमें आपको कई तरह के डिजाइन और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे लेकिन इन्हें अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से स्टाइल करना भी बहुत जरूरी है ताकि आपका लुक आकर्षक लगे। वहीं अब रक्षा बंधन का त्योहार आ रहा है और इस दिन हम अक्सर पारंपरिक कपड़े ही पहनना पसंद करते हैं. इसलिए आज हम आपको सूट के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप रक्षाबंधन के मौके पर पहन सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। इसके साथ ही हम आपको इन सूटों को स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स भी बताएंगे, जिससे आपका लुक अच्छा दिखे।
चिकनकारी सूट डिजाइन (Chikankari Suit Design)
चिकनकारी का चलन सदाबहार फैशन में बना हुआ है। वहीं इस तरह का सूट आपको बाजार में करीब 1300 से 2000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगा। यह खूबसूरत सूट डिजाइनर ब्रांड द्वारा डिजाइन किया गया है।
अंगरखा डिजाइन सूट (Angrakha Design Suit)
अंगरखा डिजाइन लुक को बेहद रॉयल लुक देने में मदद करते हैं। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर ब्रांड ने डिजाइन किया है। ऐसे मैचिंग सूट आपको मार्केट में करीब 1700 से 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
कट वर्क सूट डिज़ाइन (Cut Work Suit Design)
कट वर्क फैशन एक बार फिर ट्रेंड में है। इस मल्टी कलर कढ़ाई वाले सूट को डिजाइनर गोपी वैद ने डिजाइन किया है। ऐसे मैचिंग सूट आपको मार्केट में करीब 1000 से 1800 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे।