Beautiful Blouse Collection : साड़ी को आकर्षक बनाने में ब्लाउज सबसे बड़ी भूमिका निभाता है। अगर साड़ी प्लेन है तो आप ब्लाउज को डिजाइनर बनवाकर साड़ी को आकर्षक बना सकती हैं। अगर आप सादे कपड़े से कलाकृति बनाना चाहते हैं तो फूल पत्तियों का डिज़ाइन अच्छा विकल्प है। इसे आप सिर्फ ब्लाउज के सामने ही नहीं बल्कि पीछे भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आज हम आपके लिए फ्लोरल डिज़ाइन ब्लाउज के 3 नए डिजाइन लेकर आए हैं जो बेहद खूबसूरत हैं।
Peacock Design Blouse
इस सुंदर से ब्लाउज़ मे खूबसूरत से मोर का डिज़ाइन बना हुआ है जो इसकी खूबसूरती मे चार चांद लगा रहा है। आप इस खूबसूरत से ब्लाउज़ को पहन बेहद ही खूबसूरत लगेंगी।
Embroidery Purple blouse
इस बैगनी रंग के ब्लाउज़ मे हर कोने मे कढ़ाई किया गया है। इसमे सुन्दर से फुल बने हुये है और पत्तियों का भी डिज़ाइन बना हुआ है। साथ मे तोते का भी डिज़ाइन बना हुआ है। पूरा मिलकर ये ब्लाउज़ बहुत ही सुंदर है।
Green Cow Print Blouse
यही अपको जानवरों से प्यार है तो आपको इस ब्लाउज़ को एक बार ट्राइ जरूर करना चाहिए ।
Floral Blouse Design
इस सुंदर से ब्लाउज़ को पहन आपको ऐसा लगेगा की आपने फूलो को पहना है। इसका फ्लोरल डिज़ाइन बहुत ही सुंदर है।