Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Earring Designs : अपने आउटफिट के साथ इस तरह स्टाइल करें इयररिंग्स

Earring Designs : वेस्टर्न आउटफिट के साथ ट्राई करें ये ईयररिंग्स (Earrings) हम सभी को वेस्टर्न वियर पहनना पसंद है और इसे स्टाइल करने के लिए हम कई स्टाइलिंग टिप्स (Styling Tips) फॉलो करते हैं। स्टाइलिंग की बात करें तो आजकल बाजार में आपको तरह-तरह के ईयररिंग्स मिल जाएंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आपको किस तरह के आउटफिट के साथ किस स्टाइल के ईयररिंग्स पहनने चाहिए।

Stud Gold Earrings : गोल्ड स्टड ईयररिंग्स आपको देगा बेहद खूबसूरत लुक, देखे डिज़ाइनस्टड इयररिंग्स (Stud Earrings)

इस तरह के इयररिंग्स (Earrings) आप किसी भी फ्लेयर्ड ड्रेस (Flared Dress) के साथ कैरी कर सकती हैं। आपको बता दें कि अगर आपका चेहरा गोल है और आपको छोटे इयररिंग्स (Earrings)पहनना पसंद है, तो आप इस तरह के डिजाइन इयररिंग्स (Earrings) चुन सकती हैं।

Pendant Earrings Set : वेस्टर्न आउटफिट या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहनने के लिए बेस्ट है ये पेंडेंट के साथ मैचिंग ईयररिंग्स, देखे डिज़ाइनपेंडेंट ड्राप इयररिंग्स (Pendant Drop Earrings)

इस तरह के ईयररिंग्स बहुत स्टाइलिश (Stylish) लगते हैं। आपको बता दें कि आप इस तरह के डिजाइन वाली शॉर्ट ड्रेस या हैवी थाई हाई स्लिट कट ड्रेस कैरी कर सकती हैं। साथ ही इन ईयररिंग्स (Earrings) के साथ अपने मेकअप को पीच या न्यूड (Nude) रखें।

Earrings Design : हूप इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइन आपको देगा बेहद खूबसूरत और यूनिक स्टाइलहूप इयररिंग्स (Hoop Earrings)

वैसे तो इस तरह के ईयररिंग्स (Earrings) हर तरह के आउटफिट (Outfit) के साथ अच्छे लगते हैं, लेकिन आप इसमें कई और डिजाइन भी आसानी से जोड़ सकती हैं। अगर आपका चेहरा गोल है तो इस तरह के ईयररिंग्स आपके चेहरे पर बहुत अच्छे लगेंगे।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV