Fancy Earrings : हर कोई स्टाइलिश और खूबसूरत दिखना चाहता है। इसके लिए वे आए दिन नए-नए स्टाइल के कपड़े, ज्वेलरी और एक्सेसरीज की शॉपिंग करते रहते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि पैटर्न और डिज़ाइन आसानी से आपके चेहरे के आकार में फिट हो सकते हैं और सुंदर दिख सकते हैं। कई बार आप और हम अपने लिए परफेक्ट ईयररिंग्स नहीं चुन पाते और कंफ्यूज होकर कुछ भी खरीद लेते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि चौकोर चेहरे के लिए आपको किस तरह के ईयररिंग्स चुनने चाहिए।
Kundan earrings
कुंदन ईयररिंग्स का डिजाइन चुनते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आप कुंदन ईयररिंग्स का डिजाइन चुनते समय ऊपर से चौड़े डिजाइन वाले ईयररिंग्स चुन सकती हैं। ये देखने में खूबसूरत लगते हैं।
Oval drop earrings
ये मैचिंग ईयररिंग्स आपको लगभग ₹100 से ₹400 तक आसानी से मिल जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस तरह के इयररिंग्स को साड़ी से लेकर सूट तक हर चीज के साथ पहना जा सकता है। इसके अलावा इस तरह के ईयररिंग्स आपके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं।
Round earrings
इस तरह के ईयररिंग्स आपके चेहरे को सॉफ्ट लुक दे सकते हैं। गोल झुमके भी उतने ही खूबसूरत लगते हैं। इस तरह के ईयररिंग्स एथनिक लगते हैं और इन्हें किसी भी खास मौके पर पहना जा सकता है।