हमारी नई ज़िंदगी की शुरुआत का पहला पड़ाव होती है सगाई। इस पड़ाव की सबसे खूबसूरत और प्यारी निशानी होती है सगाई की अंगूठी (Engagement Ring)। जब दो लोग ज़िंदगी भर एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं। एंगेजमेंट रिंग (Engagement Ring) इसी वादे की निशानी होती है। जब हमारी नई ज़िंदगी की शुरुआत के पहले पड़ाव की वजह इतनी खास है, तो इसकी निशानी भी तो खास होनी चाहिए। जो हमे हमेशा एक दूसरे के लिए प्यार का दिलाती रहे। आज हम आपको रिंग्स के बेहद खास डिज़ाइन को दिखाने जा रहे है।
थ्री स्टोन एमरल्ड रिंग (Three Stone Emerald Ring)
रेक्टैंगल शेप की सिंगल स्टोन के जगह आप ये तीन स्टोन्स वाली एमरल्ड रिंग भी सगाई के लिए बेस्ट है। यह सिंपल होने के साथ काफी क्लासी भी है। ज्यादा लाउड न होने की वजह से आप इसे हमेशा पहनकर रख सकती हैं।आप अपनी चॉइस के मुताबिक रेक्टैंगल,स्क्वायर,राउंड या ओवल कोई भी शेप चुन सकती हैं।
रोज गोल्ड रिंग (Rose Gold Ring)
अगर आप सिम्पल मे कुछ हटके ट्राई करना चाहती हैं। तो रोज़ गोल्ड और व्हाइट डायमंड्स वाली ये सिंपल डायमंड शेप रिंग एकदम परफेक्ट है।
ग्रीन एमरल्ड डायमंड रिंग (Green Emerald Diamond Ring)
अगर आप अपनी एंगेजमेंट को ग्रैंड और हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहती हैं, तो ग्रीन एमरल्ड और व्हाइट डायमंड वाली पीयर कट हैवी रिंग से बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता।