Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

बर्ड फ्लू : मध्यप्रदेश में कौओं के बाद अब बर्ड फ्लू के लक्षण पोल्ट्री में भी मिले।

मध्यप्रदेश में कौओं के बाद अब बर्ड फ्लू के लक्षण पोल्ट्री में भी मिले हैं। इंदौर के डेली कॉलेज के पास मूसाखेड़ी और नीमच के मुर्गी बाजार से लिए गए पोल्ट्री के सैंपलों की प्रारंभिक जांच में वायरस के लक्षण सामने आए हैं। यह जांच राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला (निशाद) भोपाल में हुई है।

चिकन मार्केट को सात दिन के लिए तत्काल बंद करें।

प्रारंभिक रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पशुपालन विभाग ने इंदौर और नीमच के कलेक्टरों से कहा है कि वे आसपास के 1 किमी क्षेत्र में कुक्कुट बाजार, चिकन मार्केट को सात दिन के लिए तत्काल बंद करें।

तमाम पोल्ट्री को नष्ट किया जाएगा।

पोल्ट्री फार्म, जलाशयों के आसपास से मुर्गे-मुर्गियों एवं पक्षियों के सैंपल भोपाल भेजें। इंदौर-नीमच में पहुंची यह पोल्ट्री हरियाणा से राजस्थान के रास्ते होकर आई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि सैंपलों की विस्तृत जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि होती है तो इन शहरों में एक किमी दायरे में चूजों के साथ तमाम पोल्ट्री को नष्ट किया जाएगा।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV