Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Backless Blouse Designs : लहंगा के साथ ट्राई करे ये बैकलेस ब्लाउज डिजाइन देंगे यूनिक लूक

Backless Blouse Designs : जैसे-जैसे त्योहार और शादी का मौसम आता है, महिलाओं को अपने लिए डिज़ाइनर लहंगे चुनने चाहिए। लेकिन लहंगे के अलावा महिलाओं के लिए लहंगा ब्लाउज चोली डिजाइन का भी काफी क्रेज है। इंटरनेट पर आपको लहंगा चोली के कई डिजाइन मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप बैकलेस चोली डिजाइन ढूंढ रही हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ बैकलेस ब्लाउज डिजाइन दिखाएंगे।

Backless Blouse Designs : लहंगा के साथ ट्राई करे ये बैकलेस ब्लाउज डिजाइन देंगे यूनिक लूकबैकलेस ब्लाउज़ डोरी डिज़ाइन

इस तस्वीर में दिख रहे ब्लाउज़ डिज़ाइन को आप अपने लहंगे के ब्लाउज़ पर भी दोबारा बना सकती हैं। इस तरह की चोली डिज़ाइन में नीचे की तरफ लेस और ऊपर की तरफ एक फ्रिंज होता है, जो नेकलाइन को बंद कर देता है। इस तरह की चोली डिजाइन के साथ आप फ्रिल्स की जगह फैंसी पेंडेंट या डिजाइनर बटन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Backless Blouse Designs : लहंगा के साथ ट्राई करे ये बैकलेस ब्लाउज डिजाइन देंगे यूनिक लूकबैकलेस ब्लाउज़ नेट डिज़ाइन

इस तरह का ब्लाउज आप अपने लहंगे के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में पीछे की तरफ नेट होता है। जिससे आपकी पीठ कपड़े के कवर से दिखाई देती है। बैकलेस नेट डिजाइन ब्लाउज के पीछे आप कढ़ाई या डिजाइनर बटन लगा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ आपको सामने की तरफ अपने ब्रेस्ट साइज के हिसाब से कप का चयन करना होगा, क्योंकि इस तरह के ब्लाउज के साथ आप ब्रा नहीं पहन सकती हैं।

Backless Blouse Designs : लहंगा के साथ ट्राई करे ये बैकलेस ब्लाउज डिजाइन देंगे यूनिक लूकफ्रिंज बैकलेस ब्लाउज

इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी और लहंगे दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में आपको परफेक्ट ग्लैमरस लुक मिलेगा। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को आप सिल्क लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV