Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Long Kurti Designs : स्टाइलिश और मॉडर्न लुक के लिए जींस के साथ ट्राई करें ये लॉन्ग कुर्तियां, देखे डिजाइन

Long Kurti Designs : लॉन्ग कुर्ती डिजाइन कुर्तियों को किसी भी मौके या जगह पर कैरी किया जा सकता है। साथ ही इसे पहनने पर ज्यादा गर्मी भी नहीं लगती। फैब्रिक से लेकर कुर्ती डिजाइन तक आपके पास कई विकल्प हैं। लेकिन लड़कियां गर्मियों में कॉटन की कुर्तियां पहनना पसंद करती हैं। कॉलेज हो या ऑफिस गर्मियों में लड़कियां कुर्तियां पहनना पसंद करती हैं। कुर्ती गर्मियों में आरामदायक होने के साथ-साथ हर मौके के लिए बेहतरीन लुक देती है। कॉटन कुर्तियों में आपको अलग-अलग स्टाइल मिलेंगे। इसे लेगिंग, जींस, पलाज़ो, पैंट या सलवार के साथ पहनकर यह लुक पाया जा सकता है। लड़कियां जींस के साथ शॉर्ट और लॉन्ग दोनों तरह की कुर्तियां पहनती हैं, लेकिन अगर आप क्लासी और स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो लॉन्ग कुर्तियों के ट्रेंडी डिजाइन के साथ जींस को पेयर कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट को कॉलेज और ऑफिस दोनों जगह पहनने से आप आकर्षक दिखेंगी। तो लंबी कुर्तियों के कुछ ट्रेंडी डिज़ाइन को अपने वॉर्डरोब में शामिल करें।

Long Kurti Designs : स्टाइलिश और मॉडर्न लुक के लिए जींस के साथ ट्राई करें ये लॉन्ग कुर्तियां, देखे डिजाइनलॉन्ग कुर्ती (Long Kurti)

चिकनकारी कुर्ती गर्मियों में आती है। लखनवी स्टाइल की चिकनकारी लॉन्ग कुर्ती इन दिनों ट्रेंड में है। एक्ट्रेस से लेकर आम लड़कियों तक सभी गर्मियों में स्लिम वर्क कुर्तियां पहनना पसंद करती हैं। इसे आप जींस और जॉर्जेट कलर की चिकनकारी डिजाइन कुर्ती के साथ पहन सकती हैं।

Long Kurti Designs : स्टाइलिश और मॉडर्न लुक के लिए जींस के साथ ट्राई करें ये लॉन्ग कुर्तियां, देखे डिजाइनशर्ट स्टाइल लॉन्ग कुर्ती (Shirt Style Long Kurti)

शर्ट डिजाइन वाली लॉन्ग कुर्तियां भी ट्रेंड में हैं। इस तरह की कुर्ती आपको शर्ट और कुर्ती दोनों का लुक देगी। आरामदायक और स्टाइलिश लुक के लिए इसे जींस के साथ पहनें। शर्ट स्टाइल लॉन्ग कुर्तियों में आपको कई डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे।

Long Kurti Designs : स्टाइलिश और मॉडर्न लुक के लिए जींस के साथ ट्राई करें ये लॉन्ग कुर्तियां, देखे डिजाइनस्लिट लॉन्ग कुर्ती (Slit Long Kurti)

जींस के साथ फ्लोरल लॉन्ग कुर्तियां इन दिनों फैशन में हैं। लॉन्ग कुर्ती साइड या फ्रंट स्लिट डिजाइन की हो सकती है। जिसमें आपको मार्केट में प्रिंटेड या प्लेन दोनों तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। हल्के रंग की जींस के साथ गहरे रंग का कुर्ता बेहद स्टाइलिश लुक देगा।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV