Fancy Earring Design : सर्दियों का मौसम शुरू हो चूका है जैसा की हम सब जानते है इस मौसम में शादियों का भी सीजन शुरू हो जाता है। शादी में महिलाओं को सजना सवर्ण बहुत पसंद होता है हर महिला चाहती है की वो फंक्शन में सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखे। सोलह श्रृंगार में इयररिंग का बहुत बड़ा रोल होता है। इयररिंग आपके लुक में चार चाँद लगाने का काम करता है। आप भी अपने किसी ख़ास के शादी में बेहतरीन कान के इयररिंग पहनना चाहती है तो आज अहम् आपके सामने इयररिंग के 3 बेहतरीन और शानदार डिज़ाइन दिखाने वाले है जो आपको पसंद आएंगे।
Drop Earrings
ड्राप इयररिंग दिखने में बहुत प्यारा लगता है। अगर आपको हैवी इयररिंग पहनन पसंद नहीं है तो आप ड्राप इयररिंग ट्राई कर सकती है। यह आपको शादी में सबसे हटके और खूबसूरत लुक देगा। इस डिज़ाइन में सोने के बेहतरीन डिज़ाइन के साथ पर्ल का भी लाजवाब वर्क किया हुआ है। इस डिज़ाइन को आप ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते है। इसकी कीमत लगभग 22,000 से 328,000 रुपये तक है।
Arlette Hoop Earrings
हूप इयररिंग पहनना लगभग हर महिला को पसंद है। शादी में आप लहंगा और पलाज्जो के इस इयररिंग को ट्राई कर सकती है। यह दिखने में बेहद यूनिक और पहनने के बाद आपको खूबसूरत लुक देगा। इसे आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते है। इसकी कीमत लगभग 30,000 से 35,000 रुपये तक है।
Sui Dhaga Earrings
इयररिंग का तो हर डिज़ाइन बहुत ख़ास होता है पर जब बात सुई धागा इयररिंग का हो तो क्या ही कहना। सुई धागा इयररिंग अपने आप में बहुत खूबसूरत डिज़ाइन है। इस इयररिंग आपको डायमंड का भी कार्य देखने को मिलेगा। सुई धागा इयररिंग का मार्केट में खूब चलन है। अगर आपको भी यह डिज़ाइन पसंद है तो आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकती है। इसकी कीमत लगभग 30,000 से 40,000 रुपये तक है।