Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Light Weight Sarees : इस करवाचौथ स्पेशल लुक पाने के लिए पहने ये डिज़ाइनर लाइटवेट साड़ियाँ, देखे डिजाइन्स

Light Weight Sarees : करवा चौथ की तैयारी और उस पर साड़ी। जी हां, साड़ी बिल्कुल सदाबहार फैशन है। साड़ियाँ कभी भी फैशन से बाहर नहीं होतीं। यह हमारी पारंपरिक पोशाक है जो सभी त्योहारों, पार्टियों, शादियों में पहनी जाती है। साड़ियों के कई डिजाइन और पैटर्न ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध हैं जिन्हें आप बाजार में जाकर आसानी से खरीद सकते हैं। बदलते ट्रेंड पर नजर डालें तो आजकल लोग भारी कपड़े पहनना पसंद करते हैं। अधिकतर सभी लोग हल्के कपड़े पहनना पसंद करते हैं।

हल्के बॉर्डर वाली वर्क वाली साड़ी

Light Weight Sarees : इस करवाचौथ स्पेशल लुक पाने के लिए पहने ये डिज़ाइनर लाइटवेट साड़ियाँ, देखे डिजाइन्स

अगर आपको लाइटवेट साड़ी पहनना पसंद है तो इस करवा चौथ आप बॉर्डर वर्क वाली प्लेन साड़ी ही स्टाइल कर सकती हैं। यह बहुत अच्छा दिख रहा है। यह साड़ी डिजाइनर द्वारा डिजाइन की गई है। अगर आप मैचिंग साड़ी खरीदना चाहती हैं तो यह आपको बाजार में ₹800 से ₹1500 के बीच आसानी से मिल जाएगी। आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

मिरर वर्क साड़ी

Light Weight Sarees : इस करवाचौथ स्पेशल लुक पाने के लिए पहने ये डिज़ाइनर लाइटवेट साड़ियाँ, देखे डिजाइन्स

आजकल मिरर वर्क बहुत लोकप्रिय है। अगर आपको भी मिरर वर्क पसंद है तो इस करवा चौथ आप मिरर वर्क डिजाइन वाली साड़ियां पहन सकती हैं। यह बहुत अच्छा दिख रहा है। इसे डिजाइनरों ने डिजाइन किया है. अगर आप ऐसी साड़ी खरीदना चाहती हैं तो यह 1000 से 1800 रुपए तक आसानी से मिल जाएगी। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं.

शिफॉन बॉर्डर साड़ी

Light Weight Sarees : इस करवाचौथ स्पेशल लुक पाने के लिए पहने ये डिज़ाइनर लाइटवेट साड़ियाँ, देखे डिजाइन्स

इस तरह की साड़ी पहनने और देखने में बहुत हल्की होती है। शिफॉन फैब्रिक बहुत मुलायम होता है जो हर किसी को पसंद आता है। यह एक डिजाइनर द्वारा डिजाइन की गई साड़ी है। अगर आप इससे मिलती-जुलती साड़ी खरीदना चाहती हैं तो यह ₹1000 से ₹1500 के बीच आसानी से मिल जाएगी। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं.

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV