Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

मध्य प्रदेश : पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली ढेर

मध्य प्रदेश के मंडला जिले के वन क्षेत्र में पुलिस-नक्सलियों के बीच फायरिंग हुआ। जिसमें पुलिस कि गोली से एक महिला सहित दो नक्सली मारा गया। यह फायरिंग शुक्रवार और शनिवार की रात के दौरान हुआ।

मोतीनाला के जंगलों में पुलिस-नक्सलियों की हुई मुठभेड़

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला जिले में मवई विकास खंड के लालपुर ग्राम पंचायत में बीतेदो दिनों से नक्सलियों की गतिविधियां तेज हो रही है। पुलिस को सूचना मिल रही थी।

शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हॉक फोर्स और स्पेशल फोर्स की टीम लालपुर पहुंची। नक्सलियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। यह मुठभेड़ कई घंटों तक चली। जिसमें एक महिला और एक पुरुष नक्सली मारे गए।

मुठभेड़ में एक महिला और एक पुरुष नक्सली की मौत

मंडला जिले के पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने फोन पर बताया, “25 से 30 वर्ष के दो माओवादियों की पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़ में मौत हो गई। उनमें से एक महिला थी।”

गनफाइट रुकने के बाद, पुलिस ने इलाके की तलाशी ली, जिसके दौरान शनिवार की सुबह मोती नुल्लाह पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित घटनास्थल से दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। 

एसपी ने पुष्टि की कि माओवादियों के दो दलम (समूह) मंडला में सक्रिय हैं।

उन्होंने कहा कि एक सेल्फ लोडिंग राइफल (SLP), एक .303 राइफल और एक .315 बोर राइफल भी बरामद की गई। उन्होंने कहा, “हमने वहां से नक्सल साहित्य भी बरामद किया।”

राजपूत के अनुसार, संभवत: यह पहली बार है कि छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे एमपी के मंडला जिले में नक्सलियों को गोली मारी गई है। एसपी ने पुष्टि की कि माओवादियों के दो दलम (समूह) मंडला में सक्रिय हैं।

गृहमंत्री ने मंडला आईजी,एसपी और पुलिस अधिकारियों को बधाई दी है।

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंडला आईजी, एसपी और पुलिस अधिकारियों को बधाई दी है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मरने वाले नक्सलियों का नाम सुकमा निवासी उल्ला उइके और प्रमिला है। इन दोनों पर 14-14 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV