Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Black Saree Collection : ब्लैक कलर की ये बेहद आकर्षक साड़ियाँ आपको देंगे परफेक्ट लुक

Black Saree Collection : मकर संक्रांति एक ऐसा त्योहार है जो पूरे साल ढेर सारी खुशियाँ लेकर आता है। इस दिन को खास बनाने के लिए महिलाएं खूब तैयारियां करती हैं और उनकी लिस्ट में सबसे पहला काम होता है सजना-संवरना। परफेक्ट और ट्रेंडी आउटफिट चुनना बहुत मुश्किल है, इसलिए हम आपके लिए काली साड़ियों का कलेक्शन लेकर आए हैं। काली साड़ियों के ये अलग-अलग पैटर्न और डिजाइन आपको जरूर पसंद आएंगे और मकर संक्रांति के दिन काला रंग पहनना भी शुभ माना जाता है।

जैक्वार्ड पॉली सिल्क साड़ी (Jacquard Poly Silk Saree)

Black Saree Collection : ब्लैक कलर की ये बेहद आकर्षक साड़ियाँ आपको देंगे परफेक्ट लुक

यह काले रंग की सिल्क साड़ी है। आप चाहें तो मकर संक्रांति पर इस साड़ी से खुद को रॉयल लुक दे सकती हैं। इस साड़ी को आप हेवी ज्वेलरी के साथ पेयर करके स्टाइलिश दिख सकती हैं।

कॉटन लिनन साड़ी (Cotton Linen Saree)

Black Saree Collection : ब्लैक कलर की ये बेहद आकर्षक साड़ियाँ आपको देंगे परफेक्ट लुक

यह सिंपल और स्टाइलिश कॉटन साड़ी आपको क्लासी लुक देने के लिए परफेक्ट हो सकती है। इस साड़ी पर कोई भारी काम नहीं किया गया है और फिर भी यह क्लासी दिखती है। इसमें सिंपल गोल्डन बॉर्डर है जो काफी अच्छा लग रहा है।

कांजीवरम सॉफ्ट सिल्क साड़ी (Kanjivaram Soft Silk Saree)

Black Saree Collection : ब्लैक कलर की ये बेहद आकर्षक साड़ियाँ आपको देंगे परफेक्ट लुक

अगर आप मकर संक्रांति का अनोखा लुक कैरी करना चाहती हैं तो यह कांजीवरम सॉफ्ट सिल्क साड़ी आपके लिए परफेक्ट रहेगी। यह साड़ी सादी बनाई गई है लेकिन इसका सुनहरा बॉर्डर इस साड़ी को आकर्षक बनाता है।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV