Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Huawei के साथ Apple की कड़ी टक्कर, iPhone 15 सीरीज के इन क्षेत्रों में करना होगा लम्बा इंतजार

iPhone 15 Series : इस हफ्ते लॉन्च हुई iPhone 15 सीरीज को दुनिया भर से बहुत ज्यादा होने की उम्मीद है। अमेरिका, चीन और जापान समेत कुछ देशों को iPhone 15 Pro Max की इस सीरीज की डिलीवरी के लिए नवंबर तक इंतजार करना पड़ सकता है। Apple कंपनी को अपने तीसरे सबसे बड़े बाजार में Huawei से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

Apple का 15 Series अपने दमदार फीचर्स और 150W हाई-स्पीड चार्जिंग के साथ हो रहा लॉन्च,देखें कीमत

Apple कंपनी ने कहा कि वह 22 सितंबर को बिक्री शुरू होते ही iPhone 15 उपलब्ध करा सकती है। Apple की वेबसाइट के मुताबिक चीन में iPhone 15 Pro के लिए दो से तीन हफ्ते का इंतजार करना होगा। Apple के सबसे बड़े बाजार अमेरिका में ग्राहकों को iPhone 15 Pro Max के लिए छह से सात हफ्ते तक इंतजार करना होगा। यह नई iPhone सीरीज का सबसे महंगा स्मार्टफोन है। जापान में इसकी डिलीवरी में छह सप्ताह तक की देरी से होगी।

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक मार्केट इंटेलिजेंस एजेंसी आईडीसी की रिसर्च डायरेक्टर नबीला पोपल का कहना है कि इन समस्याओं का समाधान कर लिया गया है। नई iPhone सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में iPhone 15 और iPhone 15 Plus के समान ही यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है।

Live TV