Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

गौतम अडानी के जन्मदिवस पर अदानी ग्रुप में हुआ 139 यूनिट रक्तदान

वैढ़न(सिंगरौली)। अदानी ग्रुप के मालिक व चेयरमैन गौतम अदानी के जन्मदिस पर सिंगरौली जिले में संचालित अदानी पावर व अदानी माइंस के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें  अदानी माइंस से कुल 30 यूनिट ब्लड और अदानी पावर प्लांट से कुल 100 यूनिट रक्तदान किया गया। 

गौतम अडानी का संक्षिप्त जीवन परिचय biography of gautam adaniगौतम अडानी का संक्षिप्त जीवन परिचय biography of gautam adani

नाम गौतम शांतिलाल अडानी
पिता का नाम  शान्तिलाल जैन
माता का नाम  शान्ता जैन अदाणी
जन्म तिथि 24 जून 1962
जन्म स्थान  अहमदाबाद, गुजरात, भारत
व्यवसाय अडानी ग्रुप के चेयरमैन और संस्थापक

 


Gautam Adani : गौतम अडानी ने 60वें जन्मदिन पर 60,000 करोड़ रुपये दिए दान।


अदानी ग्रुप द्वारा इंडियन रेडक्रास ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 6 घंटे में कुल 130 यूनिट ब्लड देकर अदानी ग्रुप ने अपने मालिक का जन्मदिन शानदार तरीके से मनाया है ।

रक्तदान में मिले १३० युनिट रक्त को रेडक्रास सिंगरौली के ब्लड बैंक सुपुर्द किया गया। अदानी ग्रुप की इन दोनों टीमों और सभी नेक दिल रक्तदाताओं का रेड क्रॉस ब्लड सेंटर ने आभार जताते हुये धन्यवाद प्रेषित किया है। 

साथ ही रेड क्रॉस ब्लड सेंटर सिंगरौली के साथ सहयोग के इस नेक काम के लिए अडानी ग्रुप के चेयरमैन और संस्थापक गौतम अदानी के दीर्घायु व स्वस्थ्य जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Live TV