वाराणसी में तेज रफ्तार कार ने एक ही परिवार को 4 लोगों को कुचल दिया..
वाराणसी में भीषण हादसा हुआ । बेकाबू कार ने एक ही परिवार को 4 लोगों को कुचला, हादसे में 1 महिला और 2 मासूम की मौत हो गई।

वाराणसी में तेज रफ्तार कार ने एक ही परिवार को 4 लोगों को कुचल दिया। घटना रिंग रोड हृदयपुर गांव का है। इस हादसे में 1 महिला और 2 मासूम की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मृत महिला के पति का का इलाज बीएचयू में चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा ?
गांव के विशाल राजभर अपनी पत्नी इंद्रावती देवी(50) के साथ चोलापुर थानाक्षेत्र के भटपुरा बेटी के घर जाने के लिए निकले। सब मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। सड़क किनारे खड़े होकर ही ऑटो का इंतजार करने लगे। इसी बीच तेज रफ्तार कार ने चारों को कुचल दिया।
इस हादसे में इंद्रावती देवी की मौत हो गई। वहीं दो मासूमों संध्या (3 माह) व अंशिका (3 वर्ष) ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद हर तरफ चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल विशाल राजभर और कार चालक को जिला अस्पताल भिजवाया।विशाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बीएचयू के लिए रेफर कर दिया।