
Accident : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बीती रात अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। तेज रफ्तार बाइक सवार की मौत हो गई। पहली घटना बबनी थाना क्षेत्र की है। रात करीब 10 बजे नाधीरा बेल महुआ चौराहे पर तेज रफ्तार बाइक पुल से टकराकर गड्ढे में गिर गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। दो अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों का इलाज बवानी सीएचसी में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार हादसे में राजसरई गांव निवासी राजू गोंड (22) पुत्र मनबोध, सोहर लाल (25) पुत्र जिंदलाल और हथियार निवासी जगशाह (23) पुत्र नंदलाल तीनों एक बाइक से म्योरपुर के आरंगपानी गांव से घर लौट रहे थे।
दूसरी घटना बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराने से हुई
जुगैल थाना क्षेत्र के गोठनी गांव के समीप रविवार की रात सड़क किनारे बिजली के खंभे से तेज रफ्तार बाइक टकरा गयी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। चोपन के बरगवां निवासी जितेंद्र पुत्र बब्बल (29) देर शाम चोपन से घर जा रहा था। गोठानी के पास बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों व ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेजा गया, जहां हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।