हिन्दी न्यूज

सतीश कौशिक के निधन के बाद उनके पुराने रैप वीडियो हुआ वायरल , विडियो देख लोग हुए भावुक

Satish Kaushik Old Video : बॉलीवुड इंडस्ट्री में होली के त्योहार के मौके पर एक बुरी खबर आई कि अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का दिल का दौरा ( heart attack ) पड़ने से निधन ( death ) हो गया। सतीश कौशिक ने 9 मार्च को दुनिया को अलविदा ( goodbye ) कह दिया। वहीं एक दिन पहले यानी 8 मार्च को उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों के साथ जमकर होली खेली और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। सतीश कौशिक का इस तरह जाना फिल्म जगत के लोगों और उनके चाहने वालों के लिए बहुत बड़ा सदमा है। सतीश कौशिक के निधन ( death ) के बाद उनके पुराने रैप वीडियो वायरल हो रहे हैं।

सतीश कौशिक ने शेयर किया  था अपना रैप वीडियो

सतीश कौशिक ने अक्टूबर 2020 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह रैप करते नजर आ रहे हैं। सतीश कौशिक ने राजकुमार राव और नुसरत भरूचा की फिल्म ‘छलांग’ के गाने ‘तू ता साड़ी केयर नी करदा, टाइम स्पेयर नी करदा’ पर रैप किया है। अब सतीश कौशिक का ये रैप वीडियो एक बार फिर चर्चा में है। इस वीडियो को देखकर उनके फैन्स इमोशनल हो गए हैं। गौरतलब है कि सतीश कौशिक राज कुमार राव और नुसरत भरूचा की फिल्म ‘छलांग’ में भी नजर आए थे।

 

Join WhatsApp Group
View this post on Instagram

 

A post shared by Satish Kaushik (@satishkaushik2178)

सतीश कौशिक की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ

सतीश कौशिक के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने 1983 में फिल्म जाने वी दो यारों में काम किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। सतीश कौशिक ने एक्टिंग के अलावा फिल्मों के निर्देशन में भी हाथ आजमाया। सतीश कौशिक के परिवार की बात करें तो उनके परिवार में अब पत्नी और एक बेटी है। उनके बेटे की 2 साल की उम्र में मौत हो गई थी। सतीश कौशिक के बेटे की 1996 में मौत हो गई थी। उनकी बेटी अब केवल 11 साल की है। वहीं सतीश कौशिक के अच्छे स्वभाव की वजह से इंडस्ट्री में लोगों से उनकी अच्छी बॉन्डिंग थी।

Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!