हिन्दी न्यूज

Agnipath Scheme : अग्निवीर 4 साल बाद क्या करेंगे ? पढ़िए सरकार के जवाब

Agnipath Scheme 2022: केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) लाई।इस योजना के तहत युवाओं कप आकर्षक सैलरी पर 4 साल के लिए सेना में सेवा देने का मौका मिलेगा।लेकिन युवा इस योजना का विरोध  देश के कई हिस्सों में हो रहा है।

इस योजना को लेकर अगर आपके मन में भी सवाल हैं तो यह खबर आपके काम की है। इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।

क्या है अग्निपथ योजना Agnipath Scheme

केंद्र सरकार ने मंगलवार को तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती के लिए एक नयी ‘अग्निपथ योजना’ का ऐलान किया।इस योजना के तहत भर्ती होने वाले जवानों को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा। यह नौकरी महज 4 साल के लिए होगा।योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस साल करीब 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे।चयन के लिए पात्रता आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी। 

अग्निवीर योजना को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह है कि 4 साल बाद अग्निवीर क्या करेंगे. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ऐसे कई सवालों का जवाब दिया है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने दिए ये जवाब।

  1. 4 साल के बाद Disciplined और Skilled जीवन के बाद 24 साल की उम्र का कोई व्यक्ति अन्य की तुलना में नौकरी पाने के लिए हमेशा एक बेहतर विकल्प होगा।
  2. 4 साल बाद गृह मंत्रालय ने योग्य अग्निवीरों को CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता देने की बात कही है।
  3. 4 में से 1 को पक्की नौकरी, करियर में Absorption का चांस क्या कम है?
    कितने लोगों के पास 21 से 24 साल के बीच 12 लाख की जमां पूंजी होती है?
  4. 4 साल के बाद आप जैसे Disciplined और Skilled अग्निवीर को कई बड़ी कंपनियों ने अपने यहां Hire करने का ऐलान किया है।
  5. 4 साल में अग्निवीरों के लिए शुरू होगी ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स. देश और विदेश से मिलेगी मान्यता।
  6. 21 से 24 साल की आयु में लगभग 20 लाख की राशि जोड़ सकेंगे।
  7. 4 साल में 7-8 लाख की Savings और 12 लाख केंद्र देगी।आप में से कितने लोग 24 साल में जीवन में Settle हो जाते हैं?
  8. 4 साल बाद कई राज्य सरकार जैसे – उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड, हरियाणा और असम ने अग्निवीरों को सेवा के उपरांत पुलिस एवं पुलिस के सहयोगी बलों में समायोजित करने में प्राथमिकता देने की बात कही है।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button