Mobile News

iQoo Neo 6 शानदार स्मार्टफोन पर धमाकेदार offer,जल्द करें ख़रीदारी

iQoo Neo 6 स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है।मुख्य खासियतों की बात करें तो यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 360 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट, लिक्विड कूलिंग वेपर चैंबर और 80 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है।

 iQOO Neo 6 के फीचर्स और लॉन्च ऑफर के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट जरूर पढिए ।

iQoo Neo 6 specifications

iQoo Neo 6 का कैसा है सॉफ्टवेयर?

  • फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित फनटच ओएस 12 पर काम करता है।
  • डिस्प्ले: फोन में 6.6 इंच की फुल-एचडी प्लस ई4 एमोलेड डिस्प्ले है जो 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है।

iQoo Neo 6 का कैमरा कैसा है ?

फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे हैं, 64 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL GW1P प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

iQoo Neo 6 के प्रोसेसर की खासियत क्या है?

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ लिक्विड कूलिंग वेपर चैंबर दिया गया है जो इंप्रूव्ड थर्मल मैनेजमेंट देता है।

iQoo Neo 6 के बैटरी में है कितना दम ?

80 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 4700 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।
कनेक्टिविटी: फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 5जी, वाई-फाई, 4जी एलटीई, जीपीएस और ब्लूटूथ वर्जन 5.2 सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिेंट सेंसर दिया गया है।

iQoo Neo 6 की भारत में कीमत कितना है ?

फोन के दो कलर वेरिएंट्स उतारे गए हैं, डार्क नोवा और साइबर रेज। इस आईकू मोबाइल फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। फोन के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 33,999 रुपये है।

iQoo Neo 6  भारत में कहां मिलेगा ?

उपलब्धता की बात करें तो फोन की बिक्री दोपहर 1 बजे से कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा Amazon पर शुरू हो जाएगी। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो 5 जून तक ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है। 

iQoo Neo 6 पर डिस्काउंट मिलेगा ?

आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड्स और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 1000 रुपये का अमेजन कूपन डिस्काउंट और पुराना फोन देने पर 3000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी है।

Google News

Related Articles

Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!