amazon के खिलाफ होगा FIR दर्ज ! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने DGP को निर्देश दिए। मध्य प्रदेश सरकार ने भारतीय ध्वज की छवियों वाले परिधान और खाद्य पदार्थों सहित कुछ उत्पादों की बिक्री के लिए अमेज़न Amazon के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्णय लिया है।Also Read -SINGRAULI POLICE : नवानगर थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते पकड़ा गया !
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा की, amazon.in ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा अपने उत्पाद की बिक्री के लिए राष्ट्रध्वज के इस्तेमाल का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह असहनीय है कि जूते तक पर इसका उपयोग किया गया है।मैंने डीजीपी को #Amazon के मालिकों/कंपनी पर #FIR दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
उन्होने ने कहा,प्रथम दृष्टया यह मामला ध्वज संहिता का उल्लंघन प्रतीत होता है जो पीड़ाजनक है।राष्ट्र का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।