
Annupama : अनुपमा टीवी सीरियल में अब तक आपने देखा ढ़ोल नगाड़े के साथ राखी दवे शाह हाउस पहुंच गई। अगले एपिसोड में आप देखेंगे की राखी दवे शाह हाउस में पहुँचते ही अपने दामाद तोषु की जमकर क्लास लेगी। वहीं राखी, अनुपमा और वनराज को मिडिल क्लास होने का ताना मारेगी। कहेगी राखी दवे का नाती हवेली में पैदा होगा,मिडिल क्लास फैमिली में नहीं। राखी दवे कहेगी, वो अपनी किंजल के लिए एक शानदार बेबी शॉवर पार्टी रखेगी।
राखी दवे अपनी बेटी किंजल को शाह हाउस छोड़ने के लिए समझाएगी।वह इसके पीछे तर्क देगी कि किंजल का होने वाला बच्चा शाह हाउस में नहीं पल सकता। यह सुन कर अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
जब यह सब हो रहा होगा तभी राखी दवे के सामने तोषु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का राज खुल जाएगा।राज खुलने के बाद राखी दवे तोषु के साथ क्या करती है देखने के लिए देखते रहीए टीवी सीरियल अनुपमा।
फिलहाल आप अनुपमा और अनुज का यह शानदार डांस देखिए।
https://www.instagram.com/reel/Cahk7H3hjuH/?utm_source=ig_web_copy_link