टीवी न्यूजबॉलीवुड
Anupamaa : राखी दवे बैंड बाजे के साथ पहुंचेगी शाह हाउस,देख कर वनराज के उड़ जाएगा होश।

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में अब तक आपने देखा होगा कि अनुपमा टीवी सीरियल की किरदार किंजल के प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर घरवाले काफी खुश हो जाते हैं। अनुपमा इस खबर को जिस तरह से बताती है वह भी चौकाने वाला है। किंजल के माँ बनने की खबर और खुशी में अनुपमा घरवालों को अपनी शादी की जानकारी नहीं दे पाती है।
Anupamaa टीवी सीरियल में आगे देखेंगे की,राखी दवे किंजल की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर शाह हाउस पहुंचेंगी। इस बार राखी दवे बैंड बजा के साथ शाह हाउस में एंट्री करेंगी। राखी दवे को देखते वनाराजा की हालत खराब हो जाएगी। इस बार राखी दवे वनराज को बेइज्जत करने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगी।