
Anupamaa : अनुपमा सीरियल में अभी पाखी के गुम होने का जबरदस्त ट्रैक देखने को मिल रहा है। यह किसी को पता नहीं की पाखी कहां है? इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है, कि आगे क्या होने वाला है? दर्शक तरह-तरह कयास लगा रहे हैं। तो चलिए हम आपकी कशमकश दूर कर देते हैं, और आपको बताते हैं, अनुपमा के अपकमिंग ट्विस्ट (Anupamaa upcoming twist) के बारे में।
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, कि अनुपमा को रोमिल के झूठ के बारे में पता चल जाएगा। वह रोमिल का पीछा करेगी और पीछा करते हुए उसे यह मालूम चलेगा, कि रोमिल ने ही पाखी को गायब किया है। जिसके बाद वह रोमिल पर आग बबूला होकर पाखी के बारे में पूछेगी, तो उसे यह पता चलेगा, कि पाखी रोमिल के कब्जे से भी गायब हो चुकी है। इसके बाद वह उसे घसीटते हुए घर लेकर जाएगी। रोमिल अनुपमा के पैरों मे गिरकर अपनी गलती की माफी मांगेगा। वह कहेगा, कि उसने अधिक और पाखी से बदला लेने के लिए ऐसा किया था। उधर पाखी रोमिल के कब्जे से भगाने के बाद गुंडो के बीच फंस जाएगी और उसकी इज्जत पर बन आएगी।
क्या पाखी गुंडों से बच पाएगी? क्या पाखी सही सलामत कपाड़िया हाउस वापस आएगी? सच्चाई सामने आने के बाद रोमिल का क्या होगा? आगे और कौन-कौन से ट्विस्ट आने वाले हैं? इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको सीरियल अनुपमा देखना पड़ेगा।