टीवी न्यूज

Anupama Spoiler Alert : पति – पत्नी के बीच आई दरार, अनुपमा के खिलाफ मालती देवी ने चली बड़ी चाल

Anupamaa Spoiler Alert : अनुपमा सीरियल में हर दिन कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि मेकर्स किसी बड़े धमाके की तैयारी में हैं। अनुपमा सीरियल का आने वाला ट्रैक सास-बहू ड्रामा पर है लेकिन जल्द ही यह पति-पत्नी के रिश्ते पर फोकस करने वाला है। जी हां…मालती देवी ऐसी चाल चलने वाली है, जिसके बाद अनुज अपनी नन्हीं बेटी के लिए ऐसा कदम उठाएगा कि अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.।

अनुपमा करेगी बा-बापूजी की मदद

सीरियल के आने वाले एपिसोड में अनुपमा हसमुख शाह और लीला शाह की मदद करती नजर आएंगी। तभी सीन में काव्या की एंट्री होती है और जब उसे भी बा-बापूजी के काम के बारे में पता चलता है तो वह भी उनकी मदद करने लगती ।

मालती देवी अनुज को उत्साहित करेंगी

दूसरी ओर, अनुपमा शाह के घर जाते ही मालती देवी अनुज के पास पहुंचेंगी। और वह कहेगा कि वह छोटी के स्कूल गया था, वहां उसे पता चला कि छोटी एक विषय में कमजोर है। अनुज रिएक्ट करते हुए कहता है- कमजोर है, लेकिन अनुपमा छोटी की पढ़ाई का पूरा ख्याल रखती है, उसने कुछ नहीं कहा। तब मालती देवी अपना किरदार निभाएंगी और कहेंगी, वह इतनी पढ़ी-लिखी है, उसे छोटी की पढ़ाई समझ नहीं आती, तो अनुपमा के लिए यह कितना मुश्किल होगा। कपाड़िया हाउस, शाह हाउस, डांस एकेडमी, ऑफिस…आखिर क्या देखेगी अनुपमा? तब मालती देवी कहती थीं कि उन्हें छोटे के लिए एक ट्यूटर रख लेना चाहिए।

क्या अनुज छीन लेगा अनुपमा का हक?

देवी मालती की बात सुनकर अनुज सोचने लगा। वह अनिच्छा से सोचता है कि उसे एक ट्यूटर रख लेना चाहिए और अनुपमा को पढ़ाने से मना कर देना चाहिए। बता दें, कुछ दिनों पहले अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो रिलीज हुआ था, जिसमें अनुपमा अमेरिका पहुंचकर एक नए सफर पर निकलती नजर आ रही हैं। इस प्रोमो के वायरल होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अनुज और अनुपमा फिर से अलग हो जाएंगे, जिसके बाद अनु सब कुछ छोड़ कर एक नए सफर पर निकल पड़ेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!