Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

डेरा डालो- घेरा डालो आंदोलन : अपनी मांगों को मनवाने दूसरे दिन भी में डटे रहे महिला, किसान एवं मजदूर

Anuppur News (जैतहरी)।।  संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू एवं मध्य प्रदेश किसान सभा के आह्वान पर किसान एवं मजदूरों की मांगों को लेकर दूसरे दिन भी महिला, किसान एवं मजदूर बस स्टैंड जैतहरी में डेरा डालो- घेरा डालो आंदोलन में डटे रहे ।

मजदूर एवं किसानों की मांग है कि कृषि उत्पाद में एमएसपी की गारंटी ,मनरेगा के कार्य में कम से कम 200 दिन का रोजगार एवं ₹600 मजदूरी किसानों की कर्ज माफी एवं स्थानीय स्तर पर मोजर बेयर पावर प्लांट प्रबंधन के द्वारा खातेदारों को नौकरी , तीन-चार माह से वृद्धावस्था पेंशन डेयरी लाभांश एवं रोजगार के बदले दिए जाने वाले भत्ता का भुगतान नहीं किया गया है, जिसे तत्काल भुगतान करवाई जाए ।

ग्राम पंचायत धनगवा पूर्वी ग्राम पंचायत पड़रिया एवं ग्राम चोई के 40 से 50 महिलाओं के साथ माइक्रोफाइनेंस कंपनी एवं स्थानीय दलालों के साठ- गांठ से करोड़ों रुपया की ठगी की गई है, जिस पर आपराधिक मुकदमा एवं कर्ज माफी की मांग को लेकर के महिला किसान एवं मजदूर डटे हुए हैं ।

आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तब तक हम लोग डटे रहेंगे ।

उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर ने बताया कि प्रतिदिन डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन स्थल बस स्टैंड में आम सभा की जाती है । जिसको आज प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश किसान सभा के जिला समिति के अध्यक्ष कामरेड रमेश सिंह राठौर ,यूनियन के महासचिव कामरेड सहस राम चौधरी ने संबोधित किया ।

Live TV