
Arbaaz Khan Love Story : मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान को एक समय बॉलीवुड का पावर कपल माना जाता था। तलाक से पहले जब मलाइका-अरबाज को एक पब्लिक इवेंट में स्पॉट किया गया तो सभी की निगाहें उन पर ही होती थी । जब मलाइका और अरबाज (Malaika Arora-Arbaaz Khan Divorce) का तलाक हुआ तो सारे फैन हैरान हो गए थे। लोग आज भी जानना चाहते हैं कि प्यार में बंधे एक खूबसूरत जोड़े का ब्रेकअप क्यों हो गया। हाल ही में अरबाज खान का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वह मलाइका के साथ अपने रिश्ते पर बात करते नजर आ रहे हैं।
मलाइका को खोने से डरते थे अरबाज़
अरबाज खान के एक पुराने इंटरव्यू (Arbaaz Khan Interview) का जिक्र किया जा रहा है, जहां अख्तर ने मलाइका (Malaika Arora Movies) के लिए जो महसूस किया, वह कहा अरबाज खान का ये इंटरव्यू मलाइका से ब्रेकअप से पहले का था। उस वक्त अरबाज ने कहा था, ” वह मलाइका को दुनिया मे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और वह कभी नहीं चाहेंगे कि मलाइका उन्हें छोड़कर जाएं “। अरबाज ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘रिश्ते की शुरुआत में ऐसा नहीं था लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया उन्हें इसका एहसास होने लगा।
मलाइका से बहुत प्यार करते थे अरबाज!
अरबाज खान ने मूवीज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वह नहीं चाहते कि मलाइका उनसे दूर जाएं। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने शादी के 18 साल बाद 2016 में तलाक ले लिया। आज मलाइका अरोड़ा और अरबाज दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। जहां मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ अरबाज खान की गर्लफ्रेंड और जॉर्जिया एंड्रियानी रिलेशनशिप की खबरों में हैं।