Bangles Design : महिलाओं को सजना संवरना बहुत पसंद होता है. खासतौर पर महिलाएं किसी भी खास मौके पर अच्छे से तैयार होना पसंद करती हैं। लड़कियों के हाथों में रंग-बिरंगी चूड़ियां बहुत अच्छी लगती हैं। रंग-बिरंगी चूड़ियों के साथ कंगन के लेटेस्ट डिजाइन आपके लुक को और भी आकर्षक बना सकते हैं। यहां हम आपको कंगनों के कुछ डिजाइन बता रहे हैं जो आपकी रंग-बिरंगी चूड़ियों के साथ खूब जंचेंगे।
मीनाकारी वर्क वाली चूड़ियाँ
अगर आप ज्यादा चौड़ा ब्रेसलेट नहीं पहनना चाहती हैं तो यह ब्रेसलेट डिजाइन आपके लिए बेस्ट है। इस तरह की चूड़ी आपकी बहुरंगी चूड़ियों के साथ खूब जमेगी। वहीं, अगर आपको हरी चूड़ियां पहनना पसंद है, तो भी आप इन मीनाकारी वर्क वाली चूड़ियों से अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं। इस तरह के ब्रेसलेट जयपुरी और बनारसी साड़ियों के साथ भी बहुत अच्छे लगेंगे।
कुन्दन वर्क चूड़ी
ये कंगन उन महिलाओं के लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकते हैं जो भारी कंगन पहनना पसंद करती हैं। आप इन कुंदन वर्क वाली चूड़ियों को शाबान के किसी भी खास मौके जैसे हरियाली तीज या किसी खास पूजा पर पहन सकती हैं। अगर आप साड़ी या सूट के साथ चूड़ियां पहन रही हैं तो आप यह ब्रेसलेट पहन सकती हैं। अगर आप बहुत सारी चूड़ियाँ नहीं पहनना चाहतीं तो आप इन चूड़ियों से ही स्टाइल कर सकती हैं। ये आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगे. ऐसा ही ब्रेसलेट आपको 300-500 रुपए में आसानी से मिल जाएगा।
सिंथेटिक हीरे का कंगन
अगर आपको सोने के वर्क वाले कंगन पसंद नहीं हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। ये डायमंड वर्क वाले कंगन बहुरंगी चूड़ियों के साथ अच्छे लगेंगे। वहीं, अगर आप सिंगल कलर की चूड़ी पहनती हैं तो इस तरह का ब्रेसलेट बहुत अच्छा लगेगा। आजकल डायमंड वर्क काफी ट्रेंड में है और युवा लड़कियों को इस तरह के कंगन काफी पसंद आते हैं। इस तरह के ब्रेसलेट को आप अनारकली सूट के साथ भी पहन सकती हैं।\