Fashion

Bangles Design : आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगी ये खूबसूरत चूड़ियां, देखें डिजाइन

Bangles Design : हर महिला को चूड़ियाँ पहनना बहुत पसंद होता है, खासकर जब करवा चौथ जैसा कोई त्यौहार हो तो चूड़ियों के बिना महिलाओं का श्रृंगार फीका लगता है। तो इस त्योहार के आने से पहले आपको बाजार में तरह-तरह की डिजाइनर और फैशनेबल चूड़ियां देखने को मिलेंगी। अच्छी बात यह है कि जिस तरह कपड़ों के फैशन में नए-नए ट्रेंड आ रहे हैं, उसी तरह चूड़ी बाजार में भी आपको हर दिन नए ट्रेंड देखने को मिलेंगे। न सिर्फ आपको इनकी बहुत सारी वैरायटी मिलती है, बल्कि बाजार में खूबसूरत सेट भी मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपने आउटफिट से मैच करते हुए खरीद सकती हैं।

Thread Bangles with Golden Flower Design

Bangles Design : आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगी ये खूबसूरत चूड़ियां, देखें डिजाइन

थ्रेड वर्क वाली चूड़ियां पहले भी बाजार में उपलब्ध थीं और आज भी आपको एक नहीं बल्कि कई वैरायटी मिल जाएंगी। ऐसी चूड़ियों के अलावा अब आपको बाजार में चूड़ियां भी मिल जाएंगी। आपको बता दें कि थ्रेड वर्क बेहद खूबसूरत लगता है और आप किसी भी प्लेन साड़ी, लहंगा, गाउन या सलवार कमीज के साथ सजी हुई चूड़ियां पहनकर इसकी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।

 Gold Pearl Bangles

Bangles Design : आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगी ये खूबसूरत चूड़ियां, देखें डिजाइन

पर्ल वर्क बैंगल सेट में आपको कई वैरायटी मिल जाएंगी। आपको हेवी ड्यूटी और लाइट ड्यूटी डिज़ाइन भी मिलेंगे। आजकल फैशन इंडस्ट्री में पर्ल वर्क काफी ट्रेंड में है और ये ट्रेंड आप कपड़ों के साथ-साथ ज्वेलरी में भी देख सकते हैं। अच्छी बात यह है कि अगर आप सिंपल आउटफिट के साथ हैवी पर्ल वर्क बैंगल सेट पहनेंगी तो आपको बेहद ग्रेसफुल लुक मिलेगा।

Nayra Bangle Set

Bangles Design : आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगी ये खूबसूरत चूड़ियां, देखें डिजाइन

स्टोन वर्क हमेशा फैशन में रहता है और इन दिनों आप फैशन इंडस्ट्री में हर जगह स्टोन वर्क का ट्रेंड देख सकते हैं। ज्वेलरी में स्टोन वर्क भी काफी लोकप्रिय है और बाजार में आपको पर्ल स्टोन वर्क वाली चूड़ियों के कई डिजाइन मिल जाएंगे।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!