Bangles Design : इस वेडिंग सीजन ट्राई करें ये फैंसी चूड़ियां डिजाइन जो आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगी। हम अक्सर सोचते हैं कि हमारा चूड़ी कलेक्शन कैसा हो, इसके लिए हम हर जगह चूड़ियां ढूंढते हैं, वो स्टाइलिश भी हों और मॉडर्न भी। तो आज हम खास तौर पर आपके लिए कुछ ट्रेडिंग चूड़ियों के डिजाइन लेकर आए हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे। तो आप किसका इंतजार कर रहे हैं, आइए नवीनतम धातु चूड़ी डिजाइनों के संग्रह पर एक नजर डालें। इस चूड़ी डिजाइन में आपको मेटल, कुंदन और स्टोन वर्क वाली चूड़ियों का खूबसूरत कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। इस चूड़ी डिजाइन में आपको नीले रंग की डिजाइन चूड़ियां देखने को मिलेंगी, आप अपने आउटफिट के हिसाब से इसमें चूड़ियां जोड़ सकती हैं।
लाख की चूड़ियों
यह चूड़ी डिजाइन लाख की चूड़ियों से बनाया गया है, जिसमें आपको रंग-बिरंगी फूलों की चूड़ियां मिलेंगी जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं। इस लाख की चूड़ियां को आप हर तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
मल्टी कलर चूड़ी डिजाइन
स्टोन चूड़ी के साथ यह मल्टी कलर चूड़ी भी इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। अगर आप वेस्टर्न वियर ट्राई कर रही हैं तो इस तरह के मल्टी कलर चूड़ियां डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।
रेड वेलवेट चूड़ियां की डिजाइन
इस लाल मखमली चूड़ियां का डिजाइन बेहद खूबसूरत है, साथ में ये मोती की चूड़ियां इसे और भी स्टाइलिश लुक दे रही हैं। इस तरह की चूड़ियां आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगी।