
Beautiful Lipstick Shades : मेकअप के बिना आपका डेट लुक अधूरा है और लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा है। अगर आपने पूरा मेकअप किया है लेकिन लिपस्टिक का शेड लुक से मेल नहीं खाता तो मेकअप अधूरा लगता है। वहीं, लाइट मेकअप के साथ परफेक्ट लिपस्टिक मेकअप की खूबसूरती को निखारती है। आज हम आपको आकर्षक लिपस्टिक शेड्स के बारे में बताएंगे। जिन्हे लगाने से आपके होठो की खूबसूरत चार गुना ज्यादा बढ़ जाएगी। तो चलिये देखते है बोल्ड और आकर्षक लिपस्टिक शेड।
इस फोटो को देखने के बाद आप थोड़ी देर के लिए हैरान हो जाएंगे । लेकिन ये लुक बेहद अलग और दिलचस्प है आप भी ये लुक ट्राई कर सकती हैं। साथ ही इस लुक मे आप भी काफी आकर्षक लग सकती है।
Nude Shade Lipstick
अगर आपको ज्यादा मेकअप पसंद नहीं है लेकिन डेट के दौरान बेहद आकर्षक दिखना चाहती हैं तो यह न्यूड लुक ट्राई कर सकती हैं। इस लुक में आपको बहुत ज्यादा मेकअप या कोई अन्य तामझाम करने की जरूरत नहीं है। इस लुक को आप अपने पार्टनर के सामने ट्राई कर सकती हैं और आकर्षक दिख सकती हैं।
Baby Pink Lipstick Shades
आप भी इस लुक की तरह अपना लुक रख सकती हैं। इस लुक में सिर्फ आई शैडो और लिपस्टिक से कहर ढाया है। इस लुक मे बेबी पिंक लिपस्टिक से लुक को पूरा किया। डेट के लिए आप ये लुक ट्राई कर सकती हैं।