Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Makeup Tips : खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए इन मेकअप टिप्स को करे फॉलो

Makeup Tips : खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए महिलाएं कई ड्रेसेस ट्राई करती रहती हैं। सलवार-सूट, वन पीस ड्रेस, जम्प-सूट जैसी न जाने ऐसी कितनी ड्रेस हैं जो महिलाओं को खूब पसंद आती हैं। लेकिन इन सबके बीच एक ड्रेस ऐसी है जो हर महिला की पहली पसंद मानी जाती है और वह ड्रेस है साड़ी।

साड़ी एक ऐसी ड्रेस है जो हर महिला पर खूब जंचती है। वहीं अगर साड़ी का रंग काला हो तो बात ही अलग हो जाती है। हालांकि ब्लैक एक ऐसा कलर है जो हर किसी के लुक में चार चांद लगा देता है क्योंकि ब्लैक कलर हर बॉडी टाइप पर आसानी से मैच कर जाता है। ब्लैक साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसे अगर आप सही मेकअप करें तो यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा और आपको गॉर्जियस लुक देगा।

मिनिमल मेकअप से अपने लुक को निखारें

जब आप काली साड़ी पहनती हैं तो बस थोड़ा सा मेकअप आपके लुक को निखार देगा। काली साड़ी पर भारी मेकअप से बचें क्योंकि इस पोशाक की सुंदरता तभी निखरेगी जब आपकी त्वचा पर मेकअप की परत नहीं दिखेगी। इसके लिए सबसे पहले चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं।

एक बार जब मॉइस्चराइजर सेट हो जाए, तो फाउंडेशन की बहुत पतली परत लगाएं और इसे ब्यूटी स्पंज से ब्लेंड करें। याद रखें कि फाउंडेशन आपकी त्वचा की रंगत से मेल खाना चाहिए न ज्यादा गहरा और न ज्यादा हल्का।

कंटूरिंग का ध्यान रखें

काली साड़ी से चेहरे की कंटूरिंग और हाइलाइटिंग का खास ख्याल रखना न भूलें। इससे आपकी जॉलाइन ऊपर उठेगी, चिन पतली दिखेगी और चेहरे को बेहतर शेप मिलेगा। लुक को निखारने के लिए गालों पर बेहद हल्का ब्लश लगाएं।

आंखों के मेकअप का खास ख्याल रखें

ब्लैक साड़ी के साथ स्मोकी आई लुक सबसे अच्छा लगता है। खासतौर पर नाइट पार्टी के लिए स्मोकी आई लुक परफेक्ट रहेगा। आप चाहें तो स्मोकी आई लुक पाने के लिए काजल को आईशैडो की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही अपर और लोअर वॉटरलाइन पर काजल लगाएं।

Seema Shah

सुंदरता और फैशन के प्रति जुनून के साथ urjanchaltiger.com पर लिखते हुए कई साल बीत गए। शृंगार के प्राचीन और आधुनिक शैली पर गहन अध्ययन कर आपके लिए बेहतर पोस्ट करती हूँ। साथ ही फैशन जगत के जरूरी अपडेट प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Live TV