Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Rose Mehndi Design : ये मेहंदी की गुलाब डिजाइंस आपकी खुबसुरती पर लगाएंगी चार चाँद

आजकल मेहंदी लगाना काफी दिलचस्प बना हुआ है जिसे लगाने से पहले उसके डिजाइन को इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं। यह मेहंदी सुहाग की निशानी के साथ-साथ महिलाओं के सोलह श्रृंगार में भी गिना जाता है। मेहंदी को तुरंत लगाना ज्याद लोग पसंद करते हैं। अभी ज्यादातर गुलाब मेहंदी ट्रेंड कर रही है जिसे शादी सुदा महिलाओं से लेकर कम उम्र की लड़कियां भी आसानी से लगाती हैं,  चलिए आज हम आपको रोज मेहंदी के कुछ सिंपल डिजाइन के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप आसानी से लगाकर और खुबसुरत दिख सकती है।

ब्रॉड गुलाब मेहंदी (Broad Rose Mehndi)

अगर आप भरी-भरी मेहंदी लगाना पसंद करती हैं  तो सबसे पहले अपने हाथ में रोज फूल की डिजाइन बना लें और उसके बाद बाकी जगह में मेहंदी से भर दें। यह डिजाइन बिल्कुल सिंपल है लेकिन देखने में बेहद शानदार है। इसे शेड बनाने के लिए फूल के अंदर की ओर आप टूथपिक की मदद से शेड बना सकती हैं और आप इससे फूल को अन्दर की ओर से डबल लेयर भी दे सकती हैं।

गुलाब जाल वर्क मेहंदी (Rose Net Work Mehndi)

अगर आप रोज जाल डिजाइन को कॉपी कर कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस जाल डिजाइन को फ्रंट के साथ – साथ बैक हैंड पर भी लगा सकती हैं। जिसे आप बड़े और छोटे फूल के साथ जाल डिजाइन को कंप्लीट कर सकती हैं।

 गुलाब बेल (Rose Vine)

अगर आप मेहंदी में कुछ यूनिक डिजाइन लगाना चाहती है तो बेल डिजाइन लगा सकती हैं। इस डिजाइन को केवल हाथ पर छोटे-छोटे रोज को बेल पैटर्न में बनाना होगा। आप अपनी इच्छा अनुसार इसकी डिजाइन सारी उंगलियों पर भी लगा सकती है और एक-दो उंगलियों पर भी बना सकती हैं। इस तरह की मेहंदी डिजाइन में वर्टिकल और हॉरिजॉन्‍टल रोज फूल डिजाइन की चौड़ी बेल बना सकती हैं, हाथों की सुंदरता को और बढ़ाने के लिए आप नेल पेंट जरुर लगाएं।

 गुलाब चेन (Rose Chain)

 

डिजाइन चल रही है, जो देखने में थोड़ी स्टाइलिश और इंट्रेस्टिंग लगती है। जिसे आप अपने हाथ के फ्रंट और बैक दोनों तरफ लगा सकती हैं। इस तरह का डिजाइन ज्यादातर यंग जनरेशन की लड़कियां लगाना पसंद करती हैं। अगर आप कुछ मॉडर्न और मिनिमल डिजाइन की मेहंदी लगाना चाहती है तो ये रोज चेन डिजाइन आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

Writen By – अंजू विश्वकर्मा 

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV