Betul News : नाबालिक रेप पीड़िता का गर्भपात करने के आरोपी डॉ को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया।

Betul News : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में नाबालिक रेप पीड़िता के अवैध गर्भपात के आरोप में गिरफ्तार डॉ. वंदना कापसे को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए डॉक्टर की रिमांड मांगी थी।
क्या था मामला ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैतूल के आमला थाना क्षेत्र की 15 साल की नाबालिग लड़की, जिस कोचिंग सेंटर में पढ़ती थी उसी कोचिंग सेंटर के संचालक प्रकाश भोजकर ने नाबालिग के साथ 16 अक्टूबर 21 को दुष्कर्म किया था। इसके बाद पीड़िता को डरा धमका दिया था, जिसके कारण उसने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई। नाबालिग पीड़िता इस दौरान गर्भवती हो गई। आरोपी के माता-पिता ने पीड़िता को बैतूल के प्राइवेट अस्पताल लाकर 22 मार्च को उसका गर्भपात करा दिया।बता दें कि इस मामले में बीते गुरुवार डॉक्टर समेत चार लोगों को जेएमएफसी कोर्ट आमला ने जेल भेज दिया था
पुलिस डॉक्टर से अवैध गर्भपात के मामले में पूछताछ कर सकती है।
एडीपीओ अमित राय ने बताया कि पुलिस ने अपर सत्र न्यायालय आमला में शुक्रवार काे आवेदन कर अवैध गर्भपात के मामले में आरोपी डॉ. वंदना कापसे की रिमांड मांगी थी। पुलिस डॉक्टर से अवैध गर्भपात के मामले में पूछताछ कर सकती है।
Betul News : नाबालिक रेप पीड़िता का गर्भपात मामले में बैतूल के करुणा हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।