मध्यप्रदेश

Betul News : बैतूल में 5 करोड़ रु की मेथाडोन के साथ Police ने दो को गिरफ्तार किया।

मध्य प्रदेश (MPNEWS) के बैतूल जिले (Betul News) में इंदौर की पुलिस (Police)और आतंकवाद निरोधी दस्ते (Anti-Terrorism Squad, ATS) ने पांच करोड़ रुपये की मेथाडोन (methadone) मादक पदार्थ रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

Betul News : कैसे धराए नशा तस्कर ?

  • बैतूल बाजार(Betul Bazar) थाने के निरीक्षक एबी मर्स्कोल A B Merscole ने बताया कि शुक्रवार शाम को बैतूल-नागपुर राजमार्ग पर मादक पदार्थ की खेप की सूचना के आधार पर एक ट्रक को रोका गया। 

Betul News : आरोपियों के नाम ?

  • उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक के केबिन से पांच करोड़ रुपये मूल्य का पांच किलो मेथाडोन बरामद किया है। और उसमें सवार आसिफ मोहम्मद और शाहनवाज को गिरफ्तार किया है। दोनों मंदसौर जिले के निवासी हैं।

Betul News : कहां से आ रहा था नशीला पदार्थ ?

  • अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने दावा किया है कि वे सिर्फ मालवाहक थे और असम से मंदसौर की खेप ले जा रहे थे।

Betul News : पुलिस ने किया मामला दर्ज ।

  • उन्होंने कहा कि इस संबंध में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। 

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button