
उत्तराखंड: पौड़ी गढ़वाल जिले के सिमड़ी गांव के पास रिखनीखाल-बिरोखल मार्ग पर करीब 45 से 50 बरातियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई।
- हादसे के बाद ग्रामीण और प्रशासन खाई में लोगों को खोजने में जुटे हैं,
- 6 बारातियों के शव खाई से बाहर निकाले गए,
- बस करीब 350 मीटर नीचे खाई में गिरी है।