उत्तर प्रदेश हो या मध्य प्रदेश माफियाओं द्वारा किये गये जमीनों पर अवैध अतिक्रमणों पर लगातार बुलडोजर चल रहा है।मध्य प्रदेश के सिंगरौली में बड़ी कार्रवाई (Big Action) करते हुए 6 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर प्रशासन माफिया पर बेहद कड़ी कार्रवाई लगातार कर रहा है। इसी के तहत सिंगरौली में 6 करोड़ रुपये कीमत कीसरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया गया।
अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह, अति.पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन पर रविवार को एसडीएम ऋषि पवार एवं तहसीलदार दिवाकर सिंह, तहसीलदार रमेश कोल व नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक, निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी थाना प्रभारी नवानगर व थाना वैढ़न, विन्ध्यनगर, पुलिस लाईन के पुलिस बल व शसस्त्र पुलिस बल एवं एनसीएल निगाही के महाप्रबंधक हरीश दुहन, एसओपी प्रमोद कुमार डिप्टी मैनेजर, सुरक्षा अधिकारी संदीप शाहू के मौजूदगी में भू-माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला प्रशासन ने आज भू-माफिया, शराब माफिया एवं निगरानी सुदा बदमाश के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कर ०६ करोड़ रूपये कीमत की NCL की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
भू – माफिया सुुरेश चौरसिया पिता स्व. रामलल्लू चौरसिया निवासी ग्राम घोरौलीकला थाना नवानगर के विरूद्ध कुल 12 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। जिसमे बलात्कार का एक प्रकरण, चोरी के तीन प्रकरण, अवैध शराब बिक्री का एक प्रकरण, आर्म्स एक्ट का एक प्रकरण, डकैती की योजना बनाने का एक प्रकरण सहित मारपीट के पांच प्रकरण पंजीबद्ध हैं तथा माफिया थाने का निगरानीसुदा बदमाश है।
भू – माफिया लम्बे समय से NCL की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर असमाजिक गतिवििधयों में संलिप्त था। जिसे चिन्हित कर बेदखल कर नोटिस दिया गया था किन्तु उसके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त कर शासकीय जमीन लगभग 5 एकड़ कृषि योग्य भूमि एवं निर्मित मकान को खाली कराया गया।