सिंगरौली के वैढ़न कोतवाली थाना क्षेत्र खुटार चौकी की पुलिस ने 03 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के 02 तस्कर को गिरफ़्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटार पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि काम निवासी कृष्ण कुमार वर्मा पिता रामकलेश पनिका अपने साथी उत्तर प्रदेश के औरेया जिला के संदीप नायक पिता उदय सिंह के साथ बाईक संख्या MP66 MK5817 हीरो एच एफ डिलक्स से चितरबईकला में बरहवाडोरी नई पुलिया के पास बिक्री करने के लिए ग्राहकों के इंतज़ार में खड़ा है।
खुटार चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव ने सूचना को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल हमराह स्टाफ द्वारा दाबिश दी गई। सूत्रों के बताए अनुसार दोनों तरस्करों के पास से 03 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं मोठसा को पुलिस ने जब्त कर तरस्करों से पूछताछ कर अपराध क्रमांक 0136/22 के एनडीपीएस एक्ट के तहत धारा 8/20बी गिरफ़्तार कर ली और न्यायालय में पेश कर दिया गया।
कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय, खुटार चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव, सउनि बी.एल.सेन, प्र.आर. गुलाब सिंह, दयाशंकर शर्मा, विजय पटेल, अशोक प्रताप सिंह, अशोक यादव, अनूप सिंह, दशरथ मांझी, म.आर.शिखा मालवीया नायक की विशेष भूमिका रही।