सिंगरौली

बड़ी कार्यवाही! पुलिस ने स्मैक का कारोबार करने वाले दंपत्ति को 30.5 ग्राम स्मैक और 19 लाख नकद के साथ किया गिरफ्तार

सोनू विश्वकर्मा 

Singrauli News: पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज विन्ध्यनगर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब दम्पत्ती को स्मैक एवं नगदी रकम के साथ पकड़ा गया। विदित हो की विन्ध्यनगर थाना प्रभारी यू.पी. सिंह को कई दिनो से यह जानकारी प्राप्त हो रही थी कि गहिलगढ एवं नवजीवन विहार सेक्टर नंबर 03 निवासी महिला फूलमती शाह एवं उसका पति रतीलाल शाह स्मैक की बिक्री कर रहा है।

सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा जाल बिछाया गया किन्तु महिला इतनी शातिर थी कि कभी गहिलगढ़ एवं कभी सेक्टर नंबर 03 मे आ जाकर स्मैक बिक्री करती थी , साथ ही वह किसी भी समय अपने दरवाजे को नहीं खोलती थी मात्र ग्राहकों की आवाज पर खिड़की के पास आकर स्मैक देकर पुनः खिडकी बंद कर लेती थी साथ ही वह अपने घर के चारों तरफ CCTV Camera लगा रखे थे ।

जैसे ही पुलिस दबिस देने का प्रयास करती वह अंदर से ही कैमरे से देखते रहती थी । आज दिनांक 03.09.2022 को पुनः मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सेक्टर नंबर 03 अपने घर मे अंदर से स्मैक दे रही है सूचना पर साक्षियों को तलब कर साक्षी को ही 500/- रुपये की नोट देकर स्मैक खरीदने हेतु भेजा गया जैसे ही फूलमती द्वारा साक्षी को स्मैक उपलब्ध करायी गई तो साक्षी के इशारे मे सादे पुलिस मे तैनात महिला पुलिस अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अंदर प्रवेश कर महिला की तलाशी ले गई , तो जिसके कब्जे से करीब 22.5 ग्राम स्मैक कीमती करीबन 115000 रुपये की जप्त की गई जिस समय पुलिस द्वारा महिला की तलाशी ली जा रही थी।

बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने स्मैक का कारोबार करने वाले दंपत्ति को 30.5 ग्राम स्मैक और 19 लाख नकद के साथ किया गिरफ्तार

महिला का पति रतीलाल पीछे के दरवाजे से निकल कर भागने का प्रयास किया किन्तु घर के चारों तरफ लगी पुलिस द्वारा उसे भी पकड़ लिया गया जिसकी तलासी पर उसके पास 08 ग्राम स्मैक कीमती 40000 रुपये तथा नगदी रकम 19194 रुपये जप्त किये गये जप्त सुदा स्मैक को वह बाजार मे आटो चलाने के दौरान बैचने हेतु लेकर जाना बताया ।

आरोपिया फूलमती से स्मैक की बिक्री से प्राप्त रकम 18,81,420 रुपये (अठ्ठारह लाख इक्यासी हजार चार सौ बीस रुपये) जप्त किये गये । इस प्रकार आरोपीगण से कुल 30.5 ग्राम स्मैक कीमती 155000 / – रुपये एवं नगदी रकम 19,00,614 ( उन्नीस लाख छः सौ चौदह रुपये ) जप्त किये गये ।

थाना प्रभारी यू.पी. सिंह द्वारा बताया गया कि नशे के विरुद्ध इस तरह के सघन अभियान लगातार जारी रहेगा । फूलमती शाह नशे के क्षेत्र की पुरानी खिलाड़ी है इसके विरुद्ध थाना बैढ़न मे माह जनवरी 2022 मे स्मैक बिक्री पर कार्यवाही की गई थी । इसका लड़का सूरज शाह थाना शाहगंज जिला सोनभद (उ.प्र.) मे अपने साथियों के साथ 500 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया है जो अभी जेल मे निरुद्ध है । फूलमती शाह के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत भी कई बार कार्यवाही की जा चुकी है ।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button