
Biryani scam : आपने अभी तक देश में कई प्रकार के घोटाले सुने होंगे। पर जम्मू कश्मीर के बिरयानी घोटाले (Biryani scam) ने हर किसी को चौंका दिया है।जहाँ जम्मू कश्मीर फुटबॉल एसोसिएशन (JKFA) के अधिकारी बिरयानी के नाम पर ₹43 लाख डकार गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर में आयोजित होने वाले “खेलो इंडिया” और “मुफ्ती मेमोरियल गोल्ड कप” जैसे फुटबॉल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्राथमिक सुविधाओं के लिए जम्मू कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल (JKSC) के द्वारा जम्मू कश्मीर फुटबॉल एसोसिएशन (JKFA) को 45 लाख रुपए दिए गए थे। इस मामले में सरकारी पैसे के दुरुपयोग को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जम्मू कश्मीर फुटबॉल एसोसिएशन के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Biryani scam : दरअसल जम्मू कश्मीर फुटबॉल एसोसिएशन के अधिकारियों पर आरोप है कि, उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान खिलाडियों को बिरयानी खिलाने के नाम पर फर्जी बिल तैयार कर पैसे निकाले हैं। अधिकारियों के द्वारा पेश किये गए बिल के मुताबिक, उन्होंने “मुग़ल दरबार” और “पोलो व्यू श्रीनगर” जैसे रेस्टोरेंट को बिरयानी (Biryani) के लिए 43,06,500 रुपए का भुगतान किया है। पर जांच में यह बात सामने आई है कि, पूरे जम्मू कश्मीर के किसी भी जिले में किसी भी टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ीयों को बिरयानी नहीं खिलाई गई। और जो बिल पेश किये गए हैं, उन सभी में एक ही शख्स की लिखावट है जो बिल को नकली साबित करते हैं।
Biryani : मुँह ताकते रहे लोग सामने से तैर कर निकल गयी बिरयानी की देग, देखे वीडियो
इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जिन अधिकारियों पर फर्जी बिल तैयार कर सरकारी पैसे का गबन करने के मामले में केस दर्ज किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं। जेकेएफए (JKFA) के पूर्व अध्यक्ष जमीर अहमद ठाकुर, कोषाध्यक्ष एस एस बंटी, मुख्य कार्यकारी एस ए हमीद, जिला अध्यक्ष जेकेएफए फैयाज अहमद का नाम शामिल हैं।
#एंटेरटेनमेंट #सरकारी योजना #काम की खबरें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ेंने के लिए उर्जांचल टाईगर हिंदी पर विजिट कीजिए। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ने के लिए सबसे विश्वसनीय Google News हिंदी को सबस्क्राइब कीजिए।