
Biryani Food Lovers: हैदराबादी बिरयानी का स्वाद और लुक किसी के भी मुंह में पानी लाने के लिए काफी है। यहां कोई भी Foodie बिरयानी खाने से नहीं चूकेगा। अगर आप भी इस तरह के खाने के शौकीन में शामिल हैं तो आपको भी इस वीडियो को देखकर बुरा लग सकता हैं।
भारत में इन दिनों मानसून का मौसम छाया हुआ है। ऐसी स्थिति में जहां लोग घर से खाना मंगवाते हैं, वहीं दूसरी ओर भारत की सड़कों की स्थिति Food Delivery करने में बाधक बन जाती है।
बिरयानी प्रेमी सदमे में हैं
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में जोरदार बारिश हो रही है और सड़क पर पानी भर गया है. उसके बाद कुछ ऐसा होता है जिसे देखने के बाद आपको थोड़ा बुरा भी लग सकता है। सबसे पहले आप इस वायरल वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें-
Somebody is going to be unhappy for not getting his biryani order.#Hyderabad #HyderabadRains pic.twitter.com/OPdXsjSoKs
— Ibn Fb. (@IbnFaraybi) July 28, 2022
वीडियो देख बिरयानी लवर्स (Biryani Lovers) के टूटे दिल
इस वीडियो में दो बिरयानी (Biryani) के मटके बारिश के पानी से तैरते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर कोई भी बिरयानी के दीवाने का दिल टूट जाएगा। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि किसी का बिरयानी ऑर्डर नही मिलने से कोई नाखुश होने वाला है। लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया (Reaction) देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।