Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

BJP के मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के गले में कांग्रेसी गमछा !

भोपाल।। मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर भाजपा ने ग्वालियर-चंबल संभाग में तीन दिवसीय सदस्यता अभियान की शुरुआत शनिवार से की। कार्यक्रम केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए। इस दौरान सिंधिया का गमछा चर्चा बन गया। कांग्रेस ने इसे लेकर सिंधिया पर जमकर निशाना साधा।

कांग्रेस के मीडिया कोर्डिनेटर और प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी ट्वीट कर सिंधिया के गमछे का मज़ाक बनाया। उन्होने कहा,

‘गले में दो दुपट्टे नहीं चलेंगे। यदि भाजपा में गये हो तो हिम्मत दिखाओ, अपनी ट्विटर प्रोफ़ाइल पर लिखो ‘भाजपा नेता’ और गले में कांग्रेस का दुपट्टा नहीं सिर्फ़ भाजपा का दुपट्टा पहनो।’ उन्होंने सिंधिया से सवाल किया, ‘क्या सोचते है कि कांग्रेस का दुपट्टा पहनने से कांग्रेसी माफ़ कर देंगे ?’

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1297146762709200896

 

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Leave a Comment

Live TV