Politics : भाजपा ने कानून-व्यवस्था का किया अंतिम संस्कार – अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने होटल में हुए गुंडई का वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा है कि इस सरकार में कानून-व्यवस्था का अंतिम संस्कार हो गया है।

UP News : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने होटल में हुए गुंडई का वीडियो शेयर किया। और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए लिखा कि इस सरकार में कानून-व्यवस्था का अंतिम संस्कार हो गया है। मामला इंदिरापुरम के ग्रैंड आईआरएस होटल (Grand IRS Hotel) का बताया जा रहा है।
गाजियाबाद के एक होटल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इंदिरापुरम के ग्रैंड आईआरएस होटल (Grand IRS Hotel) में बाउंसरों से मारपीट करते दिख रहे हैं। इन बाउंसरों पर पार्टी में शामिल लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप है। घटना के बाद महिलाओं की चीख-पुकार मच गई, जिससे होटल में कोहराम मच गया।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने होटल में हुए गुंडागर्दी का वीडियो शेयर किया। और बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि इस सरकार में कानून-व्यवस्था का अंतिम संस्कार हो गया है। इंदिरापुरम के ग्रैंड आईआरएस होटल (Grand IRS Hotel) में बाउंसरों ने जमकर उत्पात मचाया और जमकर तोड़फोड़ की,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
उप्र में भाजपा ने क़ानून-व्यवस्था का अंतिम संस्कार कर दिया है। pic.twitter.com/Z4vrY70PBd
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 26, 2023