Black Dress Collection : आप पर ही रहेंगी सबकी निगाहें, जब पहनेंगी ये खूबसूरत ब्लैक ड्रेस, देखें डिजाइन

Black Dress Collection : किसी भी खास मौके पर नए कपड़े पहनने की परंपरा हमेशा बरकरार रहती है। शादी हो, पार्टी हो या फंक्शन हो या कोई त्योहार, आजकल हर कोई भीड़ से अलग दिखने की होड़ में है। किसी को पारंपरिक कपड़े पहनना पसंद होता है तो किसी को वेस्टर्न कपड़ों से खास लगाव होता है। हालाँकि, कपड़ों को लेकर हर किसी की अपनी-अपनी पसंद होती है। इन दिनों बाजार में इंडो-वेस्टर्न कपड़ों की भरमार है। ऐसे में आज हम आपके लिए ब्लैक इंडो वेस्टर्न कपड़ों का कुछ खास कलेक्शन लेकर आए हैं।
Black Floral Gown
पूरी ड्रेस में आपको बड़े-बड़े फूलों की रंग-बिरंगी डिजाइन देखने को मिलेगी। इस पर फ्लोरल पैच वर्क है। इस ड्रेस को पहनने के बाद आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएँगी। इसका फ्लोरल प्रिंट लाजबाब है।
Black Indo-Western Dress
अगर आप किसी कॉन्सर्ट या फंक्शन में शामिल होने जा रही हैं तो इस तरह की ड्रेस पहन सकती हैं। ये ड्रेस काफी आकर्षक लग रही है। यह लॉन्ग स्लीव्स के साथ आता है। इस ड्रेस में एम्ब्रॉयडरी वर्क के साथ वी नेक लाइन है। ये बहुत ही खूबसूरत ब्लैक ड्रेस है आपको इसे एक बार ट्राई जरुर करना चाहिए।
Black dress
इस ड्रेस को पहनने के बाद आप किसी भी महफिल की जान बन जाएंगी। पूरी पोशाक सादे काले कपड़े से बनी है। इसमें नेकलाइन कमाल की है। इसकी स्लीव्स और उन पर कट वर्क अद्भुत है। इस ड्रेस का डिजाइन काफी यूनिक है। इसे पार्टी से लेकर आउटिंग तक पहना जा सकता है।