Fashion

Black Dress For Parties : पार्टीज में दिखाना चाहती है सबसे हटके और खूबसूरत तो ट्राई करे ये ब्लैक ड्रेसेज

Black Dress For Parties : अगर आप फैशन और स्टेटमेंट के लिए मशहूर हस्तियों को फॉलो करते हैं, तो हम आपको बताते हैं कि उन्हें अनौपचारिक पार्टियों के लिए काला रंग पसंद है। अगर आप भी सेलिब्रिटीज की तरह अच्छा दिखना चाहती हैं तो आपको हमारे द्वारा बताई गई ब्लैक ड्रेस जरूर ट्राई करनी चाहिए।

Black Dress For Parties : पार्टीज में दिखाना चाहती है सबसे हटके और खूबसूरत तो ट्राई करे ये ब्लैक ड्रेसेजकाफ्तान कुर्ता

काफ्तान कुर्ते के साथ स्ट्रेट लेंथ प्लाजो इन दिनों फैशन में हैं। इस कुर्ता-पलाज़ो में हुमा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यदि आप उनका अनुसरण करते हैं, तो इस छवि में कफ्तान और कुर्ते लंबाई में छोटे हैं और बाजुओं पर लटकन हैं।

Black Dress For Parties : पार्टीज में दिखाना चाहती है सबसे हटके और खूबसूरत तो ट्राई करे ये ब्लैक ड्रेसेजफुल लेंथ अनारकली कुर्ता

फुल स्लीव्स, शॉर्ट नेक लाइन और फुल लेंथ अनारकली आपको कमाल का लुक देगा। इसे और भी क्लासी बनाने के लिए आप ब्लैक एंड व्हाइट और मस्टर्ड कलर के कपड़े की बेल्ट पहन रही हैं।

Black Dress For Parties : पार्टीज में दिखाना चाहती है सबसे हटके और खूबसूरत तो ट्राई करे ये ब्लैक ड्रेसेजस्लीवलेस हाईनेक क्रॉप टॉप

ब्लैक और सिल्वर का कॉम्बिनेशन अद्भुत है. दोनों शेड एक-दूसरे के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं। ऐसा ही कुछ इस खूबसूरती में भी देखने को मिलता है. स्लिट फ्लेयर्ड लेगिंग के साथ स्लीवलेस हाई नेक क्रॉप टॉप।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!