Blouse Design : ये स्टाइलिश ब्लाउज के लेटेस्ट डिज़ाइन आपको देंगे मॉडर्न और परफेक्ट लुक, देखे डिज़ाइन

Blouse Design : फैशन के इस बदलते दौर में ट्रेंड्स दिन पर दिन बदलते रहते हैं। सभी महिलाएं कुछ ऐसा पहनने की कोशिश करती हैं जो स्टाइल के मामले में किसी से पीछे न रहे। वहीं जब बात साड़ी की आती है तो उसके ब्लाउज डिजाइन की चर्चा होती है क्योंकि साड़ी ब्लाउज डिजाइन को बदलकर आप औरों से ज्यादा स्टाइलिश दिख सकती हैं।
Frill Blouse
यह ब्लाउज हैंडलूम कॉटन और सॉफ्ट फैब्रिक से बना है। ब्लाउज में वी-नेकलाइन है और सुनहरे रंग के मोती के साथ किया जाता है। इस पर फ्लोरल फ्रिल डिजाइन बेहद आकर्षक है। इस खूबसूरत ब्लाउज़ को आप कई रंगों की साड़ियों के साथ पहन सकती हैं।
Red Blouse For Bold Look
अगर आप अपने लुक को बोल्ड बनाना चाहती हैं तो ये रेड ब्लाउज़ देखें. इस ब्लाउज का डिजाइन जितना खूबसूरत है उतना ही बोल्ड भी है। इसका डीप नेक इसे और भी ट्रेंडी और स्टाइलिश बनाता है। साथ ही इसकी शोल्डर कट स्लीव्स इसे और भी खूबसूरत बना रही हैं। इस ब्लाउज पर खूबसूरत कढ़ाई की गई है। अगर आपको किसी फंक्शन के लिए हैवी ब्लाउज पहनना है तो उसके लिए ये परफेक्ट है।
Metallic Blouse
मैटेलिक कलर के ब्लाउज़ भी इस बार चलन में रहेंगे। इस ब्लाउज का चमकदार कपड़ा इसे शानदार बनाता है। लेकिन इसकी स्लीव्स जितनी शानदार हैं उतनी ही मॉडर्न भी हैं। स्लीव्स के निचले हिस्से में कपड़े की दोहरी परत होती है जो इसे बहुत सुंदर बनाती है।